धौलाना: पिलखुवा के लाखन कट के पास रेलवे ट्रैक से मिला व्यक्ति का क्षत विक्षत शव, पुलिस जांच में जुटी
Dhaulana, Hapur | Apr 23, 2024 पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर लाखन कट के पास रेलवे ट्रैक से 43 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया था। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड और दिल्ली पुलिस के सहयोग से मृतक की पहचान दिल्ली के थाना मार्डन टाउन क्षेत्र की राजपुरा गुड मंडी निवासी लक्ष्मण पाल के रूप में हुई है।