खागा: धाता नगर पंचायत के कर्मी के साथ मारपीट, कर्मियों ने किया हड़ताल, मुकदमा दर्ज करने की मांग की
Khaga, Fatehpur | Sep 14, 2025 फतेहपुर के धाता नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी चालक से मारपीट की घटना का विरोध करते हुए स्वच्छता कर्मियों ने पंचायत कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किय। दोषी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही मि मांग किया है। करीब बीस हजार की आबादी वाले नगर निकाय क्षेत्र में सफाई व पूरा उठाना होने से नागरिकों को गंदगी की समस्या से परेशानी हुई। अधिकारियों से वार्ता के बाद होगा काम शुरू