मोरडा में साइबर अपराधी ने पटवारी बनकर पीड़ित वार्ड पंच के खाते से उड़ाए ₹40 हजार, थाने में मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 24, 2025
मोरडा में सोमवार सांय 4 बजे साइबर ठग ने पटवारी बनकर वार्ड पंच के बैंक खाते से 40 हजार रूपए उड़ा दिए पीड़ित को साइबर ठग ने शौचालय के 10 हजार रुपए की राशि स्वीकृति की कहकर लिंक भेजा ओर बातो मे उलझा दिया तथा ओटीपी भी मांग लिया पीडित के द्वारा बालघाट थाने में मामला दर्ज करवाया है जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच में जुटी है।