चांदामेटा के वार्ड क्रमांक सात अयोध्या बस्ती में शिव महापुराण कथा की जा रही है। कथा में परासिया विधायक सोहन बाल्मिक ने व्यास पीठ का पूजन किया। परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय, चांदामेटा नपाध्यक्ष गोविंद बजोलिया ने रविवार को साढे चार बजे पहंुचकर कथा वाचक का सम्मान किया। विधायक सोहन बाल्मिक ने आज की कथा के समापन पर आरती भी की।