मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन हनुमान चौराहा पर खेत की रखवाली कर रहे युवक के साथ मारपीट, बावरी समाज ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन
मारवाड़ जंक्शन के गजानन सर्कल के पास हनुमान चौराहे पर खेत की रखवाली कर रहे बाबरी समाज के बिठोड़ा कला गांव के युवक गोपाल बावरी के साथ जाति विशेष के 15से 20 लोगों द्वारा लाठियो से हमला कर गंभीर घायल कर दिया ,आज बावरी समाज ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने प्रदर्शन के बाद प्रदर्शन किया एवं थाने में मामला दर्ज करवाया।