पिछोर: खोड़ रेंज की केनवाया बीट में अवैध रूप से काटे जा रहे हैं ख़ैर के पेड़, ज़िम्मेदार बेख़बर
मामला खोड़ रेंज के अंतर्गत आने वाली कैनवाया बीट के पट्ठा की ढाड़ी,पट्ठाजोरा वन क्षेत्र का है,आज रविवार को लगभग 8:00 जानकारी के अनुसार खैर के हरे वृक्षों की कटाई वन माफियाओं द्वारा की गई हैं।खैर की लकड़ी के वीडियो मीडिया के माध्यम से आला अधिकारियों को भेजे गए तब कहीं जाकर वन विभाग के द्वारा औपचारिक कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर खैर की लकड़ी को मौके से जप्त की