सिरसागंज: पर्यटन मंत्री ने शिव महाराज मंदिर कारीखेड़ा में ₹2.41 करोड़ की लागत से कराए गए पर्यटन विकास कार्यों का किया लोकार्पण
सिरसागंज क्षेत्र के बाबा की शाला प्रांगण में रविवार को लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिव महाराज मन्दिर कारीखेड़ा के 2.41 करोड़ की लागत से हुए पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की सौगात श्रद्धा के केन्द्रों तक पहुंच रही है।