बलौदा: कोसमंदा गांव के समलेश्वरी मंदिर और दुर्गा पंडाल में कराया गया कन्या भोजन, समिति के सदस्यों सहित लोगों में उत्साह
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के गुड़ी चौक के समलेश्वरी मंदिर और दुर्गा पंडाल में समिति के सदस्यों के द्वारा कन्या भोजन कराया गया है. इस कार्यक्रम से लोगों में उत्साह है। यहां जय मां काली सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मां समलेश्वरी की पूजा अर्चना किया गया है और मंदिर के सामने मां दुर्गा की।