खरगौन: सिरवेल महादेव के झरने आकर्षण का केंद्र, लेकिन सड़क की बदहाली चिंता का विषय
खरगोन। मंगलवार दोपहर 3 बजे सिरवेल महादेव के झरनों पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। खरगोन शहर से करीब 50 किमी दूर सतपुड़ा पर्वतों में बसे इस क्षेत्र में हजारों पर्यटक व दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। हालांकि सिरवेल मार्ग की हालत बेहद खराब है। पिपलझोपा गांव से गुजरने वाली सड़क जगह-जगह टूटी हुई है और साइड पटरी पूरी तरह खत्म हो चुकी है।