नवादा जिले में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शिक्षिका द्वारा छात्राओं के साथ भेदभाव एवं प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है। मामला हिसुआ प्रखंड के अंदर बाजार स्थित मध्य विद्यालय का है, जहां पदस्थापित शिक्षिका रजनी कुमारी पर दलित एवं मुस्लिम समुदाय की छात्राओं के साथ भेदभाव, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। #nawada #hisua #sonusinghjournalist #ModiInAssam #nawadanews @naxatra_newss