कर्वी: बंधवइन गांव में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर में भक्तों द्वारा रोजाना की जाती है भव्य आरती और पूजा
चित्रकूट जनपद मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर बंधवाईन गांव में भगवान शिव का यह भव्य और प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। यहां देवी स्थल होने की वजह से भक्तों की भारी भीड़ नवरात्र के साथ साथ वर्ष भर जमा होती है । भगवान शिव की भी पूजा यहां प्रतिदिन भक्तों द्वारा की जाती है।