राहुवास: टोरड़ा, नौरंगपुरा व कंवरपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक निवास पहुंचकर विधायक का स्वागत किया
Rahuwas, Dausa | Nov 22, 2025 टोरड़ा नौरंगपुरा व कंवरपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाने पर क्षेत्रवासियों ने शनिवार को विधायक निवास डूंगरपुर पहुंचकर लालसोट विधायक का जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र के लोगों ने नई ग्राम पंचायत बनने पर मिठाई वितरीत कर और लालसोट विधायक रामबिलास मीना को फूलमाला और 51 फिट लम्बा साफा पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए आभार जताया। मीडिया प्रभारी ने शनिवार शाम करीब 7 बजे यह जा