साजा: गाडाडीह धान उपार्जन केंद्र में बड़ी मात्रा में अमानक नया एवं पुराना धान, 10,000 धान के बोरे जब्त, परिवहन में लगाई रोक
बेमेतरा जिले के धान उपार्जन केंद्र गाड़ाडीह में आज खाद्य, राजस्व, मंडी एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण एवं जांच की गई। जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही की है। संयुक्त टीम द्वारा उपार्जन केंद्र में रखे गए 05 स्टैक मोटा धान की जांच की गई, जिसमें पुराना धान तथा अमानक श्रेणी का नया धान मिश्रित रूप ।