दुबहड़ थाना की पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद किया है। यह कार्रवाई शनिवार की पूर्वाहन 11 बजे शिवरामपुर ढाला के पास की गई। थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विनोद शंकर अपनी टीम के साथ अभियुक्त राजा उर्फ राजकुमार पुत्र बैजनाथ माली, निवासी माधोमठ पकड़ा।