नारासन: मंगलौर निवासी जनरल स्टोर संचालक से गैंगस्टर के नाम पर ₹5 लाख फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलौर निवासी एक जनरल स्टोर संचालक से एक गैंगस्टर के नाम पर पांच लाख की फिरौती मांगने वाले मूल रूप से मंगलौर निवासी मनीष भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष भाटिया के खिलाफ पुलिस ने गोपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने मनीष भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है।