बैतूल नगर: बैतूल वन विद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 150 खिलाड़ियों को मिले 270 प्रमाण पत्र
बैतूल वन विद्यालय में 13 और 14 सितंबर को 2 दिनों से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वॉक इंदौर और आउटडोर खेलों के साथ विभिन्न जंप और फिटनेस खेल शामिल हुए कुल मिलाकर 150 खिलाड़ियों ने भागीदारी की और 270 प्रमाण पत्र अर्जित किया खेल का समापन रविवार शाम 4:00 बजे किया गया।