धालभूमगढ़: एनएच 18 पर खड़े कंटेनर से टकराई स्कूटी, बंगाल के युवक की मौत
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच- 18 पर सोनाखून के पास शनिवार की दोपहर 3 बजे सड़क हादसे में 21 वर्षीय बुद्धेश्वर महतो की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, मृतक बंगाल के जामबनी थानांतर्गत दई चाकुड़िया गांव का निवासी था. वह शनिवार को अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान सोनाखून के पास किनारे खड़े कंटेनर से स्कूटी टकरा गयी. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है.