मैनाटांड़: मैनाटाड़ में डोली पर सवार होकर आई माँ, निकली शोभायात्रा
मैनाटाड़ मे डोली पर सवार हो आई मां, निकली शोभायात्रा। आपको बता दे जय माता दी, प्रेम से बोलो शेरावाली मैया की जय, अंबे भवानी की जय, दुर्गा मैया की जय जैसे मां भगवती के जय घोष व देवी माता के गीतों से मैनाटाड़ प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा की डोली यात्रा निकाली गयी। जो काफी आकर्षक रही।