नरवर: सतगुरु कबीर साहेब आश्रम में सर्व समाज ने मनाई झलकारी बाई जयंती, निकाला चल समारोह
वीरांगना झलकारी बाई जयंती के उपलक्ष में सभी कोली समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी बात रखी वीरांगना झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की सहयोगी सेनानायक थी इनका जन्म 22 नवम्बर 1830 में झांसी के पास भोजला गांव में हुआ था इसलिए आज उनका 195 बा जन्म उत्सव मनाया गया जो आज सभी समाज के लिए एक प्रेरणाय स्रोत थी हम सभी को उनसे प्रे