लहार: लहार विधायक अमरीश शर्मा विकास कार्यों का निरीक्षण कर धरना स्थल पर पहुंचे
Lahar, Bhind | Nov 24, 2025 विकाश कार्यों का निरीक्षण कर धरना स्थल पर पहुंचे लहार विधायक अमरीश शर्मा, आज दोपहर 12 से 1 के बीच लहार नगर के दशहरा मैदान पहुंचे यहां लंबे समय से अनुसूचित जाति द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन के प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, उन्होंने कहा कि आप की यह तपस्या बेकार नहीं जाएगी, यह तपस्या लहार के स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी, इस दौरान पूर्व विधायक पर भी तंज कसा