अम्बाला: चूहे पकड़ने के जाल में फंसा उल्लू, वंदे मातरम दल की टीम ने किया रेस्क्यू
Ambala, Ambala | Oct 16, 2025 अंबाला के मॉडल टाउन इलाके में चूहे पकड़ने के जाल में एक उल्लू फस गया जिसके बाद उसको वंदे मातरम दल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्ट क्यों किया है और जब वह घायल हो गया था तो उसका उपचार भी किया है फिलहाल उसे एक उच्च स्थान पर रखा गया है तरीके से ठीक हो जाएगा तो उसे आसमान की उड़ान दे देंगे