झांसी: सीपरी बाजार में चर्चित चाय की दुकान में ग्राहकों के लिए भरे पानी के गिलास में चूहा मुंह डालकर पी रहा पानी, वीडियो वायरल
Jhansi, Jhansi | Sep 22, 2025 झांसी में प्रशासन की तमाम कोशिशें के बावजूद खान पान से जुड़े दुकानों में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है झांसी के सीपरी बाजार के चर्चित चाय की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्राहकों के लिए भरे पानी के गिलास में चूहा मुंह डाल कर पानी पिता दिखाई दे रहे हैं सीपरी बाजार के इस दुकान में कुछ समय पहले खाद विभाग ने सैंपल भरा था।