बरहट: कार्तिक पूर्णिमा पर कियूल नदी के पत्नेश्वर घाट पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, किया स्नान, दान और पूजा
Barhat, Jamui | Nov 5, 2025 कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर के बुधवार को 9 बजे बरहट प्रखंड के कियूल नदी स्थित पतनेश्वर समेत विभिन्न घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बता दें कि बुधवार की अहले सुबह से पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालु इन घाटों पर जुटने लगे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।