बीघापुर: बिहार -बक्सर मार्ग पर डम्फर ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को मारी टक्कर, जिला अस्पताल में हुआ इलाज
Bighapur, Unnao | Nov 11, 2025 बिहार -बक्सर मार्ग पर खरही रामपुर पुल के पास मंगलवार सुबह बाइक में पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे अमरेंद्र कुमार पुत्र शिव बालक तथा पीछे बैठे रोहित कुमार पुत्र सुरजनाथ निवासी ग्राम छेदा खेड़ा जो चचेरे भाई थे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।