कटिहार: कटिहार ब्लड बैंक में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 75 लोगों ने किया रक्तदान
गुरुवार की सुबह 11 बजे से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। यह रक्तदान शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में भाजपा पार्टी मना रही है। इसी कड़ी में युवा जिलाध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व में रक्तदान शिविर किया।