कुकड़ू: क्षेत्र के लोग शरद पूर्णिमा के दिन कोजागरी लक्खी की पूजा करते हैं, बंगाली परंपरा का पालन
कुकडु प्रखंड में शरद पूर्णिमा के दिन यानी आज बुधवार को शाम 7 बजेमां कोजागरी लक्खी की पूजा की जाती है. शरद पूर्णिमा के पर्व को कोजागरी पूर्णिमा, कमला पूर्णिमा, कौमुदी उत्सव, कुमार उत्सव, शरदोत्सव, रास पूर्णिमा आदि नाम से भी जाना जाता है. कुकडु प्रखंड क्षेत्र में बंगाली परंपरा चलने के कारण क्षेत्र के लोग शरद पूर्णिमा के दिन कोजागरी लक्खी की पूजा करते हैं.