बिशुनपुरा: महुली से लापता किशोर की तलाश जारी, परिजनों में कोहराम मचा
बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी दिनेश पांडे का पुत्र अश्विनी पांडे (उम्र 16 वर्ष) मंगलवार की शाम 4 बजे से लापता है। परिजनों के अनुसार, वह घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू कर दी है और थाने में इसकी सूचना भी दी गई है।