बावड़ी: रजलानी विद्यालय में एनसीसी विंग की शुरुआत, विद्यार्थियों में उत्साह, 6 राज बटालियन ने शुरू की एडमिशन प्रक्रिया
रजलानी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एनसीसी विंग की औपचारिक शुरुआत की गई। ग्राम प्रशासक एवं एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस गुर्जर के लगातार प्रयासों से 6 राज बटालियन जोधपुर द्वारा रजलानी विद्यालय में एनसीसी विंग की स्थापना संभव हो सकी। इसके साथ ही एडमिशन प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।