बल्दवाड़ा: सरकाघाट में ठेकेदारों के रुके भुगतान के कारण विकास कार्य ठप्प
सरकाघाट में ठेकेदारों के रुके भुगतान से ठप पड़ रहे हैं सरकाघाट के विकास कार्य यह बात विधायक दलीप ठाकुर ने मंगलवार दोपहर 3 बजे सरकाघाट में कही। उन्होंने कहा कि मजदूरों पर आर्थिक संकट पड़ रहा है । विधायक दलीप ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द भुगतान किए जाएं अन्यथा आंदोलन की रुपरेखा बनानि पड़ेगी।