बलौदा: कमरीद गांव में जनपद सदस्य सहित युवकों ने धनतेरस पर्व पर मुक्ति धाम प्रतीक्षालय की सफाई की
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कमरीद गांव में जनपद सदस्य नमीष कश्यप सहित गांव के युवकों के द्वारा धनतेरस पर्व को लेकर मुक्ति धाम प्रतीक्षालय की सफाई की गई है. इस सफाई अभियान को लेकर ग्राम वासियों ने काफी तारीफ की है। यहां जनपद सदस्य नमीष कश्यप ने बताया कि मुक्ति धाम प्रतीक्षालय को शराबियों के द्वारा शराब पीकर, शीशी फोड़कर गंदा किया गया था।