डेरा गोपीपुर: नायब तहसीलदार बलविंदर पठानिया ने प्रागपुर में संभाला कार्यभार
वीरवार को प्रागपुर में नायब तहसीलदार बलविंदर पठानिया ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह जिला ऊना के भीड़ू कला में बतौर नायब तहसीलदार अपनी सेवाएं दे रहे थे। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आम जनता के कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करना होगी।उन्होंने कहा हर व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा।