डिंडौरी के विद्युत उपकेंद्र कोहका मे आवश्यक रखरखाव मेंटनेंस कार्य के चलते 33 और 11 केव्ही लाइन में मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार दोपहर 12:00 से शाम 4:30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।जवाबदार विभाग ने रविवार सुबह 9:00 जानकारी मीडिया को जानकारी दी । डिंडोरी सक्का,नेवसा,समनापुर,अमरपुर, कूड़ा, विक्रमपुर,,शहपुरा, करौंदी मेंहदवानी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।