बनखेड़ी: बैंक ऑफ इंडिया, खंडवा अंचल की नई शाखा का बनखेड़ी में भव्य उद्घाटन, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
आज दिनांक 17.09.2025 को बैंक ऑफ इंडिया, खंडवा अंचल की नई शाखा “बनखेड़ी” का शुभारंभ संजय श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, FGMO भोपाल द्वारा संपन्न हुआ। इस गौरवमयी अवसर पर आंचलिक प्रबंधक बिश्व रंजन मिश्र, सहायक महाप्रबंधक, FGMO भोपाल डॉ. भंवर लाल हर्ष, शाखा प्रबंधक संतोष कुमार के साथ कार्यालीन सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।