लहरपुर: लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दुर्गीपुरवा के निकट एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, युवक की दर्दनाक मौत
शनिवार देर रात्रि ग्राम गौरी पूरवा लच्छन नगर निवासी अरुण राज ई रिक्शा से ग्राम अमितिया से जनरेटर लादकर गौरी पूरवा आ रहे थे तभी अचानक दुर्गी पूरवा मोड़ पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया , दुर्घटना की सूचना पर भारी संख्या में जमा ग्रामीण ने आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां डॉक्टरो मृत घोषित कर दिया।