गोवर्धन: गोवर्धन में प्रेमिका के पास मैसेज करने को लेकर भिड़े अराजक तत्वों के दो पक्ष, कार के शीशे तोड़कर चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
गोवर्धन:मुखराई चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब प्रेमिका के फोन पर वाट्सएप मैसेज भेजने को लेकर अराजक तत्वों के दो गुट आमने सामने आ गए। यहां थार और मारुती में सवार होकर आए अराजक तत्वों ने दोनों गाड़ियों को आपस में टक्कर मारी, और फिर थार सवार अराजक तत्वों ने कार सवारों को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से फिटनेस सेंटर की लोह की रॉड से जमकर पीटा।