थाना क्षेत्र के ग्राम जौनानी निवासी महिला अनीता देवी पत्नी ताहर सिंह ने शनिवार दोपहर करीब 1 बजे थाना दिवस में सीओ अवनीश कुमार से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 22 वर्षिय बेटी मीरा पुत्री ताहर सिंह खेतों की तरफ भाग रही भैंस को पकड़ने गई थी तभी पड़ोसी गाँव के नामजद आरोपित अपने खेत में हाईटेंशन लाइन जंगली जानवर मारने के मकसद से करंट डाले हुए थे।