बालाघाट: कोतवाली पुलिस ने बैटरी चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार, ₹75 हजार की 15 टावर बैटरियां बरामद
जिले में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के तहत कोतवाली बालाघाट पुलिस ने बैटरी चोरी की घटना का बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई 15 नग टावर बैटरियां, जिनकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये है बरामद की हैं। नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह कराहलिया ने बताया कि फरियादी लक्की पटले निवासी गर्रा चौक की रिपोर्ट पर मामला किया था।