गोगावां: अहिरखेड़ा पुलिस ने गोवंश का अवैध परिवहन करने के आरोप में 4 लोगों को किया गिरफ्तार, 2 वाहनों से 10 गोवंशों को कराया मुक्त
अहिरखेड़ा चौकी प्रभारी गजेंद्र चौहान ने बताया कि दोनों वाहनो से क्रूरतापूर्वक भरे हुए 05-05 कुल 10 गौवंशों को मुक्त कराया गया है व वाहनों को नियमानुसार विधिवत जप्त कर थाना गोगावां पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों के नाम सोहन , दिलीप , धर्मेन्द्र तीनो निवासी बोरगांव थाना गोगांवा व एक आमीन निवासी घुघरियाखेडी हैं ।