कायमगंज: गांव अद्दूपुर निवासी युवक को ट्रेन में नशीली चाय पिलाकर लूटने का मामला, अस्पताल में कराया गया भर्ती
थाना शमशाबाद के गांव अद्दूपुर निवासी 20 वर्षीय युवक आकाश सक्सेना बल्लभगढ़ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।आकाश घर वापस लौट रहा था। कासगंज से शमशाबाद की ट्रेन में दो यात्री आकाश के पास आकर बैठ गए।उन्होंने आकाश को चाय पिला दी।चाय पर नशीला पदार्थ मिला होने के कारण वह बेहोश हो गया। आकाश से ₹25000 का मोबाइल कपड़ों से भरा बैग और ₹3000 लूट लिए।