गोरखपुर: बीज अनियमितता की शिकायत करने पर कर्मचारियों ने फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी का आरोप लगाया, प्रेस वार्ता कर लगाई गुहार
जंगल रसूलपुर नं० 2 के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि IGRS के माध्यम से उसने बीज वितरण की शिकायत किया है।जिससे नाराज होकर राजकीय कृषि भंडार के कर्मचारी और गोदाम प्रभारी द्वारा कहा गया कि तुम अपना शिकायती पत्र वापस ले लो नही तो तुमको एससी एसटी के फर्जी मुकदमे के फसा देंगे। दिया जा रहा है।बुधवार दोपहर 3 बजे प्रेसवार्ता के दौरान पीड़ित ने क्या कहा सुनते हैं।