कौआकोल: भोरमबाग में पटाखे से घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू
Kawakol, Nawada | Oct 21, 2025 कौवाकोल प्रखंड के भोरमबाग गांव में आनंदी प्रसाद के घर में पटाखा से आग लग गया है। घर में रखा सामान काफी जलकर खाक हो गया है। अचानक चिंगारी घर पर आकर गिरा जिसके कारण आग लगी है। या जानकारी 11:00 बजे मंगलवार को प्राप्त हुई है।