झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या के निर्देशन अनुसार नगर परिषद के सी अली हसन व राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 11: बजे झुंझुनू शहर की रोड नंबर 3 वह बाकरा मोड गुढा मोड़ व दुकानों के बाहर किए गए अस्थाई सड़कों पर अतिक्रमण को हटाया और साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी है अगर दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो उन पर मुकदमे भी दर्ज करवाए जा सकते हैं