खरसिया: खरसिया के चौड़ा चौक पर हादसा: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौके पर मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
खरसिया के व्यस्त चौड़ा चौक पर तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार वरुण डनसेना सुरक्षित बचा। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने चौक पर ट्रैफिक सिग्नल और पुलिस व्यवस्था की मांग करते हुए प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।