पातेपुर बाजार में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद नगर पंचायत प्रशासन ने बुलडोजर अभियान शुरू किया है। शनिवार की दोपहर 12:45 बजे EO दीप शिखा ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। एक सप्ताह के भीतर सरकारी जमीन खाली नहीं करने पर फिर से कार्रवाई की जाएगी।