निचलौल: चटिया गांव में बंदर को करंट लगने से हुआ घायल, वन्यजीव रक्षक ने कराया इलाज
ग्राम सभा चटिया में एक बंदर बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी मौके पर पहुंचे और बंदर का प्राथमिक इलाज कराया। ग्रामीणों की मदद से घायल बंदर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। रामबचन साहनी ने बताया कि बंदर की स्थिति अब खतरे से बाहर है