घंसौर: घंसौर मुख्यालय में शारदा मंदिर से बाजार तक आए दिन लगता है जाम
Ghansaur, Seoni | Oct 27, 2025 घंसौर मुख्यालय मैं आए दिन शारदा मंदिर से बाजार तक लग जाता है जाम पार्किंग व्यवस्था न होने की चलते लोगों द्वारा रोड पर वाहन, खड़े कर देने से लग जाता है जाम व्यापारी एवं ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन को शिकायत की इसके बाद भी घंसौर नगर में पार्किंग व्यवस्था न होने से लगता है जाम