लुण्ड्रा: दरिमा थाना अंतर्गत प्रतापपुर के बढ़ईपारा निवासी 11 वर्षीय लकी यादव घास काटते समय आकाशी बिजली की चपेट में आकर झुलसा
Lundra, Surguja | Sep 15, 2025 हम आपको बता दें आज दिनांक 15 सितंबर 2025 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर बढ़ई पारा निवासी 11 वर्षीय लक्की यादव जो गांव के ही खेत में घास काटने गया हुआ था। तभी अचानक आकाशी बिजली की चपेट में आने से लक्की यादव पूरी तरह झुलस गया ।जहां मौके पर ही लक्की यादव की मौत हो गई।