बैतूल नगर: बैतूल: औरंगाबाद में काम कर रहे चुनालोमा निवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, मारपीट का आरोप, बैतूल में पोस्टमार्टम
बैतूल।** जिले के चुनालोमा निवासी 36 वर्षीय हेमंत पिता साहबलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। हेमंत पिछले चार माह से औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में टेंट का काम कर रहा था। परिजनों के अनुसार उसे कुछ दिन पहले गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया था।परिवार को जानकारी दी गई कि हेमंत की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। बैतूल में किया गया पोस्टमार्टम