डीग: खोह पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 2 किशोर निरुद्ध, 6 मोबाइल और 2 बाइक जब्त
Deeg, Bharatpur | Nov 27, 2025 डीग जिले की थाना खोह पुलिस ने साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। खोह थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा खोह से जाने वाली पान्होरी नहर पटरी के रास्ते, चौंधाड़ी के जंगल में कुछ युवक मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।