गोइलकेरा: गोइलकेरा के वन ग्राम रियाईबेड़ा कुमारतोंड़ग में वीर शहीद देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि दी गई
गोइलकेरा प्रखंड की गम्हरिया पंचायत के वन ग्राम रियाईबेड़ा कुमारतोंड़ग में बुधवार दिन के 12:00 बजे शाहिद देवेंद्र माझी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा, प्रखंड सचिव अंघना कंडुलना, हरीश बोदरा,पंचायत के मुखिया उदय चेरवा मुख्य रूप से उपस्थित थे।